नई दिल्ली:पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। आज भी तेल की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत नहीं मिली है। एक हफ्ते में पेट्रोल-डीजल के दाम छठी बार बढ़े हैं। आज यानी सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 31 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह 7 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 3.07 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, डीजल 4.10 रुपये तक महंगा हुआ है। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 99.44 रुपये और डीजल के लिए 90.77 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इससे पहले 21 मार्च को राजधानी में पेट्रोल का दाम 95.41 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था।
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर 116.33 99.31
मुंबई 114.19 98.50
भोपाल 111.59 95.09
जयपुर 111.44 94.89
पटना 110.03 95.18
कोलकाता 108.85 93.92
चेन्नई 105.18 95.33
बेंगलुरु 104.78 89.02
रांची 102.59 95.85
नोएडा 99.48 91.11
दिल्ली 99.48 90.77
आगरा 99.04 90.67
लखनऊ 99.26 90.92
अहमदाबाद 99.11 93.35
चंडीगढ़ 98.85 85.34
पोर्ट ब्लेयर 86.33 80.68
स्रोत: आईओसी