रांची:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि लोकतंत्र में जीत के बाद घमंड तो बहुत से लोगों को आ जाता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी पता नहीं किस बात का घमंड कर रहे हैं। शाह ने यह बात शनिवार को रांची में आयोजित झारखंड भाजपा की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे दीवार पर लिखी इबारत को पढ़ सकते हैं और कांग्रेस वालों को लिखकर रख लेना चाहिए कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बन रही है।
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के बीच सवाल पूछते हुए कहा, ‘आने वाले दिनों में किसकी सरकार बनने वाली है भाई, मैं आज बताकर जाता हूं.. कांग्रेस वालों, हेमंत सोरेन जी, लिखकर रख लो, दीवार पर लिखा हुआ मैं पढ़ पाता हूं, झारखंड में 2024 के चुनाव में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है।’
आगे शाह ने कहा, ‘कई बार हम देखते हैं लोकतंत्र में विजय के बाद कई लोगों में अहंकार आ जाता है, झारखंड में भी अभी ऐसे कई लोग बैठे हैं, विजय के बाद अहंकारी हो गए हैं, परन्तु पराजय के बाद अहंकार आया हो, ऐसा मैं पहली बार देख रहा हूं। चुनाव के बाद देश में सरकार किसकी बनी, चुनाव कौन जीता? पर अहंकार कांग्रेस पार्टी को आया। संसद में आपने देखा होगा राहुल गांधी जी का कार्यकलाप, इतना अहंकार तो कोई दो तिहाई बहुमत से जीतने के बाद भी नहीं करता।’
आगे गृहमंत्री ने कहा, ‘मैं आज इस मंच से कांग्रेस के नेताओं को बताना चाहता हूं, इस चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला और अकेली भारतीय जनता पार्टी को 240 सीटें मिली हैं, और पूरे INDI गठबंधन को मिलकर भी 240 सीटें नहीं मिली हैं, किस चीज का अहंकार पालते हो आप किस चीज का। कांग्रेस पार्टी को 2014, 2019 और 2024 इन तीनों चुनावों में मिलाकर जितनी सीटें मिलीं, इससे ज्यादा सीट भाजपा को अकेले 2024 में मिली हैं।’
शाह ने राहुल गांधी से इस अहंकार की वजह पूछते हुए कहा, ‘हम लगातार तीसरी बार जीते हैं। लेकिन राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जो हार को मानने के लिए भी तैयार नहीं हैं, मैं उनसे पूछना चाहूंगा भाई आप किस चीज का अहंकार पालकर बैठे हो। इस देश में 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले करने का अहंकार है, इस देश में परिवारवाद चलाने का अहंकार है, इस देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का अहंकार है, इस देश में तुष्टिकरण करकर अन्याय करने का अहंकार है, आपको किस बात का अहंकार है? उनको जो करना है वो करे, मगर मैं अपने देवतुल्य कार्यकर्ताओं को बता देना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी देशभर में कोई भी चुनाव अगर जीतती है तो चुनाव जीतने का आधार मंच पर बैठे हुए भाजपा नेता नहीं, मेरा बूथ पर बैठने वाला कार्यकर्ता होता है।’