रांची:मनरेगा घोटाले के पैसों की मनी लाउंड्रिंग की जांच कर रही ईडी को छापेमारी में कई अहम सबूत मिले हैं। इन सबूतों के आधार पर ईडी जल्द ही राज्य सरकार की खनन सचिव और आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा को समन भेजकर पूछताछ करेगी। ईडी सूत्रों के मुताबिक, पैसों की बरामदगी व करोड़ों के निवेश से जुड़े साक्ष्य मिलने के बाद जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल से शुक्रवार की रात पूछताछ की थी, लेकिन अब ईडी समन भेजकर उनसे पूछताछ की तैयारी में है। वहीं, ईडी की टीम ने शनिवार को दूसरे दिन भी रांची के बरियातू स्थित पल्स अस्पताल में 10 घंटे से अधिक जांच की। इस बीच, ईडी ने शनिवार को पूजा सिंघल के करीबी सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक ईडी को पल्स अस्पताल के सातवें तल्ले पर छापेमारी के दौरान कई अहम कागजात मिले हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, अबतक 20 से अधिक शेल कंपनियों से जुड़ी जानकारी मिली है, जिनके जरिए काली कमाई को सफेद किया जाता था। इन कंपनियों के बारे में जानकारी कोलकाता में छापेमारी के दौरान भी पल्स की पूर्व निदेशक प्राची अग्रवाल के यहां से मिली। छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के पति के सीए सुमन सिंह के घर से 19.31 करोड़ नकद, 150 करोड़ से अधिक के निवेश की जानकारी मिलने और शेल कंपनियों के गठन का मामला सामने आने के बाद पूजा सिंघल व अभिषेक झा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
पूजा सिंघल के पति के अस्पताल पर दूसरे दिन भी छापे
ईडी की टीम ने आईएएस पूजा सिंघल के पति के पल्स अस्पताल पर दूसरे दिन भी छापेमारी की। इसके लिए ईडी के अधिकारियों की भारी-भरकम टीम पहुंची थी। इसमें कोलकाता से ईडी के 12 अधिकारी भी पहुंचे थे। इस दौरान अधिकारियों ने दफ्तर में लैपटॉप व कंप्यूटर के हार्ड डिस्क खंगाले। कर्मचारियों के नहीं होने की बात कह कुछ लैपटॉप व कंप्यूटर नहीं खोले गए, जिसके बाद ईडी अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि उनकी मौजूदगी में ही इनकी जांच की जाएगी।
ईडी ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सुमन सिंह को शनिवार की सुबह ईडी की टीम ने सोनल अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से हिरासत में लिया। दिनभर ईडी के अधिकारियों ने सुमन सिंह से 19.31 करोड़ रुपये कैश घर में रखने और पैसों के स्रोत को लेकर पूछताछ की। हालांकि पूछताछ में सुमन ने पूरी रकम को खुद का बताया है। लेकिन ईडी को जांच में कई साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर सुमन को देर शाम गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद सुमन को स्वास्थ्य जांच के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले शुक्रवार की रात ईडी ने सुमन के भाई पवन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूरी रात पूछताछ के बाद शनिवार की सुबह ईडी ने उसे छोड़ दिया था। पवन से पूछताछ में मिली जानकारी का मिलान सुमन के बयान से किया गया।