डेस्क:हेडफोन और इयरफोन बनाने वाली कंपनी बोट भी आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में एंट्री की तैयारी कर रही है। बोट ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए अपने 300-500 मिलियन डॉलर के आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स और नोमुरा को बैंकर के रूप में चुना है। मनीकंट्रोल के सूत्रों ने कहा कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आईपीओ का नेतृत्व करेगी। सूत्र ने बताया कि यह कंपनी 1.5 बिलियन डॉलर से अधिक के मूल्यांकन की मांग कर सकती है।
पहले भी किया था आवेदन
आपको बता दें कि बोट ने साल 2022 में आईपीओ के लिए आवेदन किया था, लेकिन प्रतिकूल बाजार स्थितियों के कारण इसे रोक दिया गया। बाद में निवेशकों वारबर्ग पिंकस और मालाबार इन्वेस्टमेंट्स से परिवर्तनीय पसंदीदा स्टॉक के माध्यम से 1.2 बिलियन डॉलर के न्यूनतम मूल्यांकन पर प्राइवेट फंडिंग में 60 मिलियन डॉलर हासिल किए।
बोट के शेयरहोल्डर्स की बात करें तो 26.80% हिस्सेदारी अमन गुप्ता के पास है। वहीं, समीर मेहता के पास 26.80% फीसदी शेयर है। फायरसाइड वेंचर्स की बात करें तो बोट की 3.60% हिस्सेदारी है। वारबर्ग पिंकस और मालाबार इन्वेस्टमेंट्स के पास कंपनी की हिस्सेदारी क्रमश: 38.30% और एक फीसदी है।
2015 में वजूद में आई कंपनी
अमन गुप्ता और समीर मेहता द्वारा 2015 में स्थापित बोट ने अब तक 171 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है। बता दें कि अमन गुप्ता, शार्क टैंक इंडिया के जज हैं। वह पहले सीजन से ही इस रियलिटी शो में जज बने हुए हैं।
बोट की बात करें तो यह कंपनी भारत के वियरेबल्स सेगमेंट में 26.7 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रखती है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का राजस्व 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,285 करोड़ रुपये है। वहीं, कंपनी का घाटा आधा होकर 70.8 करोड़ रुपये पर आ गया है। बोट ने पॉजिटिव एबिटा दर्ज किया और दिवाली सीजन के दौरान कंपनी की बिक्री में वृद्धि देखी गई।