डेस्क:आईटीसी के लिए आज का दिन बड़ा है। कंपनी ने आज ही की तारीख को होटल बिजनेस के डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित किया था। इसके लिए आज 6 जनवरी को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशनल आयोजित किया गया। जिसके बाद आईटीसी लिमिटेड के शेयरों का भाव 455.60 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। होटल बिजनेस अलग होने के बाद आईटीसी लिमिटेड सिगरेट से एफएमसीजी बिजनेस को कंट्रोल करेगा।
आईटीसी लिमिटेड के शेयरों का भाव 3 जनवरी की क्लोजिंग प्राइस और आज के स्पेशल ट्रेडिंग पीरियड के आधार पर तय किया गया है। आईटीसी का शेयर क्लोजिंग के मुकबाले 26 रुपये गिरावट के साथ खुला है। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार आईटीसी होटल्स के शेयरों की लिस्टिंग फरवरी के मध्य में हो सकता है। इस मसले पर अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, बाजार होटल बिजनेस के अलग होने पर 15 रुपये से 20 रुपये के संशोधन की उम्मीद कर रहा था।
क्या आईटीसी निफ्टी50 का हिस्सा होगा?
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ आईटीसी होटल का शेयर निफ्टी50 का 51वां स्टॉक रहेगा। वहीं, सेंसेक्स का यह 31वां स्टॉक रहेगा। बता दें, फिलहाल यह लाइव नहीं है। ऐसे में शेयरों की खरीद और बिक्री नहीं की जा सकेगी।
कितना बड़ा है कारोबार?
आईटीसी होटल कुल 140 होटल्स को ऑपरेट कर रही है। कंपनी की कोशिश है कि 2030 तक अपने पोर्टफोलियो को 200 होटल्स तक ले जाया जाए। एसबीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2025 में आईटीसी होटल्स का नेट प्रॉफिट 546 करोड़ रुपये रह सकता।