UP By-Election 2024: यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए आगामी 13 नवम्बर को होने वाले उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों के नाम घोषित कर दिए हैं। 19 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जेल में बंद आजम खान का भी नाम है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के बाद तीसरे नंबर पर आजम खान का नाम लिखा है। सपा की स्टार प्रचारक लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, रामजी लाल सुमन सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम हैं।
बता दें कि कई मुकदमों का सामना कर रहे आजम खान लंबे समय से जेल में हैं। ऐसे में सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम लोगों को चौंका रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि आजम खान जेल में हैं तो फिर उपचुनाव में प्रचार कैसे करेंगे।
सपा के लिए यूपी का मैदान मथेंगे ये स्टार प्रचारक
उपचुनाव में जीत के दावे के साथ पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार प्रचार अभियान में हैं। अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी होने के बाद इसमें शामिल पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता सपा के लिए प्रचार करते दिखेंगे। लिस्ट में अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव, पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान, सपा सांसद डिंपल यादव, सपा सांसद जया बच्चन, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव, रामजी लाल सुमन, श्याम लाल पाल, बाबू सिंह कुशवाहा, लालजी वर्मा, हरेंद्र मलिक, अवधेश प्रसाद, नरेश उत्तम पटेल, इंद्रजीत सरोज, माता प्रसाद पांडेय, विशम्भर प्रसाद निषाद, राम अचल राजभर, ओम प्रकाश सिंह, कमाल अख्तर, शाहिद मंजूर, रामगोविंद चौधरी, लालबिहारी यादव, जावेद अली खान, राजाराम पाल, महबूब अली, जियाउर्रहमान बर्क, देवेश शाक्य, रामआसरे विश्वकर्मा, रमेश प्रजापति, किरनपाल कश्यप, राम औतार सैनी, रेखा वर्मा, त्रिभुवन दत्त, अतुल प्रधान, मिठाईलाल भारती, आबिद रजा, संजय कविता, राजपाल कश्यप, मो. शकील अहमद कश्यप और जुगुल किशोर बाल्मीकि के नाम शामिल हैं।
इन नौ सीटों पर हो रहा है उपचुनाव
यूपी की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें मीरापुर, गाजियाबाद सदर, कटेहरी, सीसामऊ, फूलपुर, मझवां, करहल, कुंदरकी और खैर शामिल हैं।