डेस्क:एक्टर आमिर खान ने आज यानी 1 मई को वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट 2025 में हिस्सा लिया। उन्होंने इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। आमिर खान ने वेव्स 2025 समिट के बारे में बात करते हुए कहा कि ये पीएम मोदी की बहुत अच्छी पहल है। वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट 2025 का पीएम मोदी ने आज यानी गुरुवार को उद्घाटन किया।
आमिर खान ने कहा, “यह एक शानदार पहल है जिसे पीएम मोदी ने शुरू किया है। हमें इसे सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।” आमिर खान ने कहा कि ये शुरुआत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अधिक अवसर पैदा करेगी। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ये एक महान आइडिया है और देशभर के उन जवान लोगों के लिए अच्छा मौका है जो अपना टैलेंट दिखाना चाहते हैं। यह एक बहुत अच्छी पहल है जो ना केवल फिल्ममेकिंग बल्कि मनोरंजन के अलग-अलग पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। गेमिंग, एआई, लॉन्ग फॉर्म टेलिंग जैसी चीजों को अच्छा बूस्ट मिलेगा।”
आमिर खान के मुताबिक, वेव्स जल्द ही ग्लोबल बनेगा और दुनियाभर की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज तक पहुंचेगा। आमिर ने कहा, “उम्मीद है कि आने वाले सालों में यह एक अंतरराष्ट्रीय मंच बन जाएगा जो पूरी दुनिया तक पहुंचेगा।”