Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के मूड में है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन खबरें हैं कि सांसद राहुल गांधी आप के साथ गठबंधन करना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि इस संबंध में उन्होंने हरियाणा के कांग्रेस नेताओं से बात भी की है। इससे पहले आप और कांग्रेस दिल्ली, चंडीगढ़ समेत कई क्षेत्रों में साथ मिलकर मैदान में उतर चुकी है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से गठबंधन करना चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के दौरान उन्होंने हरियाणा कांग्रेस के नेताओं से आप संग गठबंधन की संभावनाओं पर राय भी पूछी थी। हालांकि, अब तक इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेताओं का इनकार
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप के साथ गठबंधन की संभावनाओं से इनकार कर दिया था। शैलजा का कहना था कि कांग्रेस राज्य में मजबूत है और अकेले ही चुनाव लड़ेगी। इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहले कह चुके हैं कि आप हरियाणा की 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस ने 34 नामों पर लगाई मुहर
CEC बैठक के दौरान हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। पीटीआई भाषा के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी सोमवार को मंजूर की गई सूची में शामिल है। कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि बुधवार तक अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर जारी अटकलों पर भी मंगलवार तक विराम लग जाएगा।
बाबरिया ने कहा, ‘आज हरियाणा के लिए केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 49 नामों की सूची पेश की गई, जिनमें से 34 को मंजूरी दे दी गई है और 15 लंबित हैं।’
उन्होंने कहा, ‘22 (वर्तमान) विधायकों के नाम भी मंजूर कर लिए गए हैं। बैठक कल (मंगलवार) भी जारी रहेगी और उम्मीद है कि परसों अंतिम सूची घोषित कर दी जाएगी।’ बाबरिया ने कहा कि कुछ नाम समीक्षा समिति को भेजे गए हैं और उन पर मंगलवार को समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा। इस समिति में कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख और विधायक दल के नेता शामिल हैं।
बाबरिया ने कहा कि उम्मीदवारी का पैमाना उन नेताओं की जीत की संभावना पर आधारित है जिनके नाम सर्वेक्षणों में आए हैं और जो दो बार से अधिक चुनाव नहीं हारे हैं।