स्पोर्ट्स डेस्क:भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में मुख्य कोच गौतम गंभीर पर कई बड़े आरोप लगाये हैं। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर को ढोंगी तक कहा। तिवारी का मानना है कि गौतम गंभीर आईपीएल फ्रेंचाइजी को सलाह देने में माहिर हो सकते हैं लेकिन राष्ट्रीय टीम के कोच के लिए ‘सही विकल्प’ नहीं है। उन्होंने पूर्व स्पिनर आर अश्विन के संन्यास को लेकर भी अपने मन की बात कही है और उनका मानना है कि अश्विन एक दिन जरूर अपने फैसले पर बात करेंगे।
आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। तिवारी ने स्पिनर के साथ टीम प्रबंधन के व्यवहार की आलोचना की। तिवारी ने मैनेजमेंट पर अश्विन का अपमान करने का आरोप लगाया है। तिवारी के मुताबिक अश्विन बेहतर व्यवहार के हकदार थे।
तिवारी ने पीटीआई को बताया, ”मैंने देखा कि अश्विन का अपमान किया गया। वॉशिंगटन सुंदर और तनुष कौटियान क्वालिटी स्पिनर हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा किया है। लेकिन आपके पास अश्विन जैसी क्षमता वाला खिलाड़ी हो, आपको घरेलू सीरीज में वॉशिंगटन को लाने की क्या जरूरत है, जहां अश्विन भी मौजूद हैं? जडेजा हैं और कुलदीप हैं और उसे अश्विन से ज्यादा ओवर डालने देना। क्या ये अश्विन का अपमान नहीं है?
उन्होंने आगे कहा, ”इतने सारे मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद भी वह ऐसे खेलते रहेंगे? वह आकर नहीं कहेगा क्योंकि वह अच्छा व्यक्ति है। लेकिन एक दिन वह जरूर सामने आएंगे और अपना अनुभव शेयर करेंगे और यह सही प्रक्रिया नहीं है। वे भी खिलाड़ी हैं और उन्हें भी पीठ थपथपाने और सम्मान की जरूरत है।”