नई दिल्ली:अलग-अलग रेटिंग एजेंसियों द्वारा जीडीपी ग्रोथ अनुमान में कटौती की खबरों के बीच आर्थिक मोर्चे पर एक राहत की खबर आई है। दरअसल, केंद्र सरकार ने अप्रैल माह के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। अप्रैल में औद्योगिक गतिविधि साल दर साल आधार पर 7.1 फीसदी बढ़ गई है, जो आठ माह का उच्चतम स्तर है। इसकी तुलना में मार्च में इंडस्ट्रियल ग्रोथ 1.9 फीसदी बढ़ी थी।
क्या कहते हैं आंकड़े: सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2022 में खनन क्षेत्र में वृद्धि 7.8% थी। विनिर्माण क्षेत्र में 6.3% का विस्तार हुआ। वहीं, बिजली क्षेत्र ने अप्रैल 2022 में साल दर साल 11.8% की वृद्धि देखने को मिली है। इसके अलावा पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन में11% की वृद्धि हुई है।
आईसीआरए रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि कोविड -19 की दूसरी लहर का असर नहीं होने की वजह से अप्रैल में आईआईपी के आंकड़ों में यह बढ़ोतरी आई है।