डेस्क:तेलंगाना के हैदराबाद से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां रहने वाले एक दंपति ने आर्थिक तंगी से परेशान हो कर खुद की जान ले ली। कथित तौर पर इससे पहले उन्होंने अपने 2 बच्चों का भी कत्ल कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि हैदराबाद के हब्सीगुडा में सोमवार रात हुई इस घटना के बाद मंगलवार को दोनों का शव बरामद हुआ। शख्स की उम्र 44 साल थी वहीं उसकी पत्नी लगभग 35 साल की थी।
पुलिस के मुताबिक शख्स और उसकी पत्नी के शव अलग-अलग कमरों में पाए गए। वहीं नाबालिग बच्चे अपनी बिस्तर पर मृत अवस्था में मिले। उस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन के निरीक्षक एन राजेंद्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, “घटना हब्सीगुडा इलाके के रवींद्रनगर कॉलोनी में करीब 9:30 बजे हुई। पड़ोसियों के फोन आने के बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दंपत्ति ने पहले अपने बच्चों की गला घोंटकर हत्या की और फिर खुद को फांसी लगा ली।”
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मूल रूप से महबूबनगर जिले का रहने वाला परिवार एक साल पहले हब्सीगुडा चला गया था। व्यक्ति पहले एक निजी कॉलेज में लेक्चरर के रूप में काम करता था, लेकिन पिछले छह महीनों से बेरोजगार था। उन्होंने कहा, “लंबे समय तक बेरोजगारी के कारण परिवार काफी तकलीफ में था। यही सामूहिक आत्महत्या का कारण हो सकता है।”
सुसाइड नोट में लिखी ये वजह
वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। तमिल में लिखे सुसाइड नोट में लिखा था, “मेरी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। मेरे पास अपनी जिंदगी खत्म करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। प्लीज मुझे माफ कर दो। मैं अपने करियर को लेकर जूझ रहा हूं। मैं शारीरिक और मानसिक रूप थक चुका हूं।”