डेस्क:मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा है कि वह आतंक के खिलाफ सरकार के हर कदम के साथ है। सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदम और सभी तरह के ऐक्शन का समर्थन करती है। राहुल गांधी ने कहा, “सर्वदलीय बैठक में सभी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे। सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए।” ‘आप’ नेता संजय सिंह ने कहा कि सभी दलों ने सरकार से आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए कार्रवाई करने की मांग की।
बैठक में सुरक्षा चूक पर भी चर्चा
तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि इस बैठक में सुरक्षा चूक पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने में सभी दल सरकार के साथ हैं। केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू ने कहा कि सरकार ने सभी दलों के नेताओं को आतंकवाद के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि सरकार की ओर से सभी राजनीतिक दलों को पहलगाम हमले के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में कौन-कौन शामिल
बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। उनके अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, संसदीय कार्य मंत्री किरेण रिजिजू और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी बैठक में मौजूद थे। इनके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी,समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव , आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद की सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय , राजद के प्रेमचंद गुप्ता आदि नेता मौजूद थे। बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन और गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तपन डेका भी शामिल थे।