डेस्क:दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा दावा कर दिया है। आतिशी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने एक बार फिर सीएम आवास का उनका अलॉटमेंट कैंसेल कर दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने तीन महीने में दूसरी बार उन्हें सीएम आवास से बाहर निकाला है। आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने लेटर भेजकर अलॉटमेंट कैंसिल किया और चुनी हुई सरकार की मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास छीन लिया।
आतिशी ने कहा, तीन महीने पहले भी इन्होंने यही किया था। जब मैं सीएम बनी तो मेरा सामान बाहर निकाल कर फेंक दिया था। बीजेपी को लगता है कि हमें गाली देने, घर छीनने से, मेरे परिवार के बारे में नीचले स्तर की बात करने से हमारे काम रोक देंगे। लेकिन दिल्लीवालों के लिए हमारा काम नहीं रुकेगा।
जरूरत पड़ी तो आपके घर आऊंगी-आतिशी
आतिशी ने दिल्ली के लोगों को कहा, अगर जरूरत पड़ी तो मैं आपके घर आऊंगी, आपके घर आकर रहूंगी और दिल्ली वालों के लिए काम करूंगी।