डेस्क:सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय अब हर महीने की 28 तारीख को औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) का आंकड़ा जारी करेगा। इसके साथ, इस आंकड़े को जारी करने की समयसीमा 42 दिन से घटाकर 28 दिन कर दी गई है। फिलहाल मंत्रालय हर महीने की 12 तारीख को छह सप्ताह के भीतर IIP आंकड़े जारी करता है।
बता दें कि IIP देश में औद्योगिक वृद्धि के बारे में जानकारी देने वाला महत्वपूर्ण आंकड़ा है। अब मंत्रालय अगला आईआईपी अनुमान 28 अप्रैल, 2025 को शाम चार बजे जारी करेगा। इसमें मार्च, 2025 के लिए त्वरित अनुमान और दिसंबर, 2024, जनवरी, 2025 और फरवरी, 2025 के लिए अंतिम अनुमान शामिल होंगे।