डेस्क:7 मई को भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के अंदर आतंकवादियों के कई ठिकानों पर प्रभावी हमला किया। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वादे के बाद की गई, जिसमें उन्होंने देश की जनता से कहा था कि पाकिस्तान और आतंकवादियों की बाकी बची हुई जमीन को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि भारतीय सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ खुली छूट दी जाएगी, और इस दौरान कोई भी नरमी नहीं बरती जाएगी।
सुरक्षाबलों द्वारा किए गए इस ऑपरेशन में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया, और अब तक 90 से ज्यादा आतंकवादी मारे जाने की खबर है। इनमें से मुरदीके में 30 आतंकवादी मारे गए, जबकि दूसरे आतंकवादी कैंपों में भी दर्जनों आतंकवादियों की मौत हुई है। यह हमला भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ किए गए एक बड़े ऑपरेशन का हिस्सा था, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की गई।
इस हमले से भारतीय सेना ने यह साबित किया है कि आतंकवादियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई निरंतर और प्रभावी रहेगी, और आतंकवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा।