मुंबई:एक्टर अभिषेक बच्चन स्टारर ‘दसवीं’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अभिषेक ने खुद फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “पब्लिक की डिमांड पर और भारी भरकम वोट से, प्रेजेंट करते हैं ‘दसवीं’ का ट्रेलर।” तूषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में यामी गौतम और निम्रत कौर भी लीड रोल में हैं। फिल्म को 7 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
Public ki demand pe, aur bhaari bharkam vote se, present karte hai #DasviTrailer! #Dasvi@juniorbachchan @yamigautam @NimratOfficial #ManuRishiChadha @TusharJalota #DineshVijan @shobhnaYadava @LeyzellSandeep pic.twitter.com/qJNwENLU3z
— Maddockfilms (@MaddockFilms) March 23, 2022