कीव:रूस के लगातार हमलों के बीच अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन बिना किसी पूर्व सूचना के रविवार को यूक्रेन पहुंच गईं। न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस के मुताबिक जिल बाइडन ने स्लोवाकिया बार्डर के पास एक स्थित एक गांव के स्कूल में यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की। एसोसिएट प्रेस के मुताबिक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडु भी अचानक ही बिना सूचना के यूक्रेन के दौरे पर आए थे। अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन की प्रेस सेक्रेट्री मिशैल लारोज ने जिल बाइडन और यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्की के मुलाकात से जुड़ी 23 सैकेंड की वीडियो जारी की है। मिशैल लारोज ने वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखा है जब फर्स्ट लेडी जिल बाइडन और ओलेना जेलेंस्की की आज दोपहर यूक्रेन के उज्होरोड़ में मुलाकात हुई।
गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने भी दो हफ्ते पहले यूक्रेन का दौरा किया था। शीर्ष अमेरिकी नेताओं के बाद फर्स्ट लेडी का यूक्रेन दौरा रूसी आक्रमण के खिलाफ संघर्ष में यूक्रेन और यूक्रेनी लोगों के साथ अमेरिकी सहयोग के तौर पर देखा जा रहा है।
खबर ये भी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी यूक्रेन आना चाहते थे लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें यूक्रेन ना आने आने की सलाह दी। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी एजेंसियों ने जो बाइडन से कहा कि अगर वो यूक्रेन जाते हैं तो इससे हालात और बिगड़ सकते हैं। हालांकि जो बाइडन यूक्रेन ना जाकर यूक्रेन से सटे पोलैंड गए थे। पोलैंड नाटो देशों का सदस्य है। यूक्रेन में युद्ध के बाद से लाखों की संख्या में यूक्रेनी रिफ्यूजी पोलैंड बार्डर पर ही शरण लिए हुए हैं।