डेस्क:गौतम अडानी समूह की कंपनी- अडानी ग्रीन एनर्जी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि उसकी इकाई अडानी सोलर एनर्जी को 1,250 मेगावाट ऊर्जा भंडारण क्षमता की खरीद के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) से ठेका मिला, जो पंप हाइड्रो भंडारण (पीएसपी) परियोजना के लिए है। कंपनी को इस संबंध में यूपीपीसीएल से आवंटन पत्र (एलओए) मिला है। इस खबर के बीच मंगलवार को बीएसई पर अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर ₹4.75 या 0.57% की बढ़त के साथ ₹840.35 पर बंद हुए।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, यह ठेका यूपीपीसीएल द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी के जरिये हासिल किया गया। आवंटन पत्र के तहत देय वार्षिक निश्चित लागत कॉमर्शियल संचालन तिथि से 40 वर्षों की पूरी अवधि के लिए प्रति वर्ष प्रति मेगावाट 76,53,226 रुपये (कर अतिरिक्त) है। परियोजना- पनौरा पीएसपी की न्यूनतम प्रतिबद्धता 40 वर्षों के लिए है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित होगी और अगले छह वर्षों में इसके पूरा होने की उम्मीद है।
हाल ही में अडानी ग्रीन एनर्जी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 85 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में मुनाफा 256 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बिजली आपूर्ति से आय बढ़कर 1,993 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,765 करोड़ रुपये था।
बता दें कि अडानी ग्रीन एनर्जी ने कैलेंडर वर्ष 2024 में राष्ट्रव्यापी उपयोगिता-स्तरीय सौर ऊर्जा स्थापना में 15 प्रतिशत और पवन ऊर्जा स्थापना में 12 प्रतिशत का योगदान दिया। अप्रैल-दिसंबर 2024 में ऊर्जा की बिक्री सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 2010.8 करोड़ यूनिट हो गई।