खरगोन:मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर से कांग्रेस पार्टी की विधायक और पूर्व मंत्री विजयालक्ष्मी साधौ का एक सरकारी अधिकारी को धमकाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में विधायक विजयालक्ष्मी साधौ नगर पंचायत के सीएमओ चुन्नीलाल जूनवाल पर अपना रौब झाड़ती नजर आ रही हैं।
इतना ही नहीं विधायक ने भाषा की मर्यादा को तोड़ते हुए अधिकारी के खिलाफ तू-तड़ाक जैसी भाषा का उपयोग भी किया। विजयालक्ष्मी साधौ ने अधिकारी पर आरोप लगते हुए उन्हें भाजपा का एजेंट तक करार दे दिया। बता दें की विजयालक्ष्मी साधौ अक्सर इसी तरह के विवादों में घिरी रहती हैं। अब हम आपको बताते हैं कि भीड़ के बीच विधायक ने किस तरह एक सरकारी अधिकारी को अंगुली दिखाकर उससे बात की है।’
‘सुन लो..तुम बोल लिए अब मुझे सुनो’
विधायक सीएमओ से कहती हैं, ‘आप गरीबों के यहां ही टहलने जा रहे हो? इसपर सीएमओ कहते हैं- हां डेली जा रहा हूं। इसपर विधायक कहती हैं-अच्छा गरीबों के यहां। जिसपर सीएमओ कहती हैं- नहीं गरीबों के यहां नहीं हर वार्ड में घूम रहा हूं मैं। इसके बाद विधायक अचानक बिफर पड़ती हैं। वो कहती हैं, ‘जो लोगों से सुन रही हूं…गरीब आदमी चिल्ला रहा है। जैसे ही सीएमओ बीच में बोलते हैं तो विधायक कहती हैं-