नई दिल्ली:आईपीएल 2023 में रविवार (30 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (एमआई) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टक्कर हुई, जो काफी रोमांचक रही। हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई ने 6 विकेट से जीत हासिल की। आरआर ने वानखेड़े स्टेडियम में 213 रन का टारगेट रखा, जिसे एमआई ने तीन गेंद बाकी रहते हुए चेज किया। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव (55), टिम डेविड (नाबाद 44), तिलक वर्मा (नाबाद 29) और कैमरन ग्रीन (44) ने शानदार बल्लेबाजी की। वन डाउन उतरे ग्रीन ने 26 गेंदों की पारी में 4 चौके और 2 छक्के ठोके। ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑलराउंडर ग्रीन ने पिछले चार मैचों में काफी प्रभावशाली बैटिंग की है। उन्होंने कुछ मैचों में गेंद से भी छाप छोड़ी।
ग्रीन को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने 23 वर्षीय ग्रीन को फ्यूचर सुपरस्टार करारा दिया है। आकाश ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, ”कैमरन ग्रीन फ्यूचर सुपरस्टार है। इसमें कोई डाउट ही नहीं। अगर यह खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहता है तो रॉकस्टार है। इस प्लेयर का अलग ही लेवल है। वह 140 की स्पीड से गेंदबाजी करता है। डिसिप्लिन आ जाएगा तो फिर क्या ही कहना। यह खिलाड़ी कमाल की बैटिंग करता है। पूरी तरह सेंसेशनल।”
गौरतलब है कि मुंबई ने ग्रीन को आईपीएल ऑक्शन में 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। ग्रीन मौजूदा सीजन की शुरुआत में अपना जलवा नहीं बिखेर पाए। हालांकि, उन्होंने 18 अप्रैल को सनराइज हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 64 रन की पारी खेलकर जो लय हासिल की, वो अब भी कायम है। इसके बाद, ग्रीन ने पंजाब किंग्स के सामने 67 और गुजराट टाइटंस के विरुद्ध 37 रन की पारी खेली। वह रविवार को तीसरे फिफ्टी जड़ने के नजदीक थे लेकिन चूक गए। उन्होंने 16वें सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें 48.60 के औसत और 152.83 के स्ट्राइक रेट से 243 जुटाए। उन्होंने इस दौरान 5 विकेट भी चटकाए।