डेस्क:सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को ईद के मौके पर लखनऊ में ईदगाद जाते समय काफिला रोकने पर भड़क गए। अखिलेश यादव ने इस पर योगी सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी थी। अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसी तानाशाही कभी नहीं देखी। इमरजेंसी है क्या?
ईद पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह पर पहुंचे। उन्होंने ईद उल फितर पर शुभकामनाएं दीं। नमाजियों से मिले। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि क्या इमरजेंसी है? उन्होंने सवाल किया कि क्या दबाव बनाना चाहते हैं कि दूसरे के धर्मों में शामिल न हों? उन्होंने ने आरोप लगाया कि बैरिकेडिंग इसलिए की जा रही थी कि लोग त्योहार न मना पाएं। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे बैरिकेडिंग लगाकर आधे घंटे रोका गया। उन्होंने कहा कि जब रोके जाने की वजह जानने की कोशिश की तो किसी के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार से सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र को है। भाजपा सरकार संविधान से देश को नहीं चला रही।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को ईद उल फितर की बधाई दी है और उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। अखिलेश यादव ने कहा कि ईद उल फितर का त्योहार मेल-मिलाप, खुशियां बांटने और परस्पर सद्भाव का प्रतीक है। ईद के इस पावन पर्व पर हमें सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करनी चाहिए।