मुंबई :अक्षय कुमार विमल का ऐड करके सोशल मीडिया ट्रोल्स का निशाना बन चुके हैं। अब पूर्व सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी को भी अक्षय का यह ऐड करना जम नहीं रहा है। पहलाज का कहना है कि कौन सी चीज की कमी है उनको जो वह लोगों को अनहेल्दी प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के ऐड दिखाना गैरकानूनी है। इतना ही नहीं पहलाज निहलानी ने ऐक्ट्रेसस पर भी गुस्सा निकाला है कि वे सोशल मीडिया पर न्यूडिटी को बढ़ावा दे रही हैं। उनमें एक-दूसरे से कम कपड़े पहनने की होड़ चल रही है। कुछ तो पहन ही नहीं रहीं।
अजय देवगन, शाहरुख खान के बाद अक्षय कुमार भी जुबां केसरी बोलते नजर आ रहे हैं। यह ऐड विमल इलायची का है। अक्षय कुमार बीते दिनों सोशल मीडिया पर इस ऐड की वजह से काफी ट्रोल किए गए। अब सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने अक्षय कुमार के ऐड पर नाराजगी जताई है। फर्स्टपोस्ट से बातचीत में पहलाज बोले, मुझे बहुत लगता है कि आगे से अक्षय कुमार का वह ऐड फिल्मों के साथ नहीं दिखाना चाहिए जिसमें वह एक आम आदमी को सैनिटरी पैड पर पैसे खर्च करने की सीख देते हैं।
सरकार को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। एक तरफ एक जानामाना ऐक्टर लोगों को सिखा रहा है कि सिगरेट पर पैसा नहीं खर्च करना चाहिए। दूसरी ओर वही ऐक्टर पान मसाला खाने की सलाह दे रहा है। यह प्रभाव में आने वाली जनता के लिए काफी कन्फ्यूजिंग है।
पहलाज निहलानी ने यह भी कहा कि ऐक्ट्रेसस सोशल मीडिया पर न्यूडिटी परोस रही हैं। वह बोले, सिर्फ ऐक्टर्स ही क्यों? ऐक्ट्रेसस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को न्यूडिटी परोसने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने कम से कम कपड़े पहनने में एक-दूसरे से होड़ लगा रखी है। यह सबके लिए फ्री है। पैसा फेंको तमाशा देखो।
पहलाज बोलते हैं, फैंस अपने सेलिब्स को फॉलो करते हैं। पब्लिक इन पर भरोसा करती है। फिर भी आप इन्हें अनहेल्दी प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए कह रहे हो। क्यों? कौन सी चीज की कमी है आपको। आप एक फिल्म से करोड़ों कमा लेते हो।