डेस्क:बॉलीवुड की सबसे हिट और पॉपुलर जोड़ियों में शुमार अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। इस जोड़ी ने ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भूल भुलैया’ और ‘दे दना दन’ जैसी शानदार कॉमेडी फिल्मों में कमाल दिखाया है। लेकिन इस बार ये जोड़ी कॉमेडी नहीं बल्कि थ्रिलर के मैदान में उतरने जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, अक्षय और प्रियदर्शन अब मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर थ्रिलर फिल्म ओप्पम के हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में अक्षय के साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे। दोनों स्टार्स इससे पहले ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘टशन’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और अब एक बार फिर यह जोड़ी थ्रिलर अवतार में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है।
अगस्त 2025 में शुरू होगी शूटिंग
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होगी और इसे स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल में पूरा किया जाएगा। मेकर्स फिल्म को 2026 के मध्य तक थिएटर में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म दो-हीरो कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी, जिसमें अक्षय और सैफ आमने-सामने नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब दोनों एक्टर्स किसी गंभीर और इमोशनल थ्रिलर में साथ काम करेंगे।
अक्षय को पसंद आई स्क्रिप्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार, जब प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार को ओप्पम का रीमेक ऑफर किया, तो अक्षय ने बिना देर किए हामी भर दी। उन्हें कहानी इतनी पसंद आई कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं सैफ अली खान का नाम जुड़ने से फिल्म को लेकर ऑडियंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
फिल्म इंडस्ट्री में इस प्रोजेक्ट को लेकर पहले से ही चर्चा गर्म है और फैन्स को एक बार फिर अक्षय-प्रियदर्शन-सैफ की तिकड़ी से बड़े धमाके की उम्मीद है।