अलवर:राजस्थान में अलवर के सरिस्का के जंगल में आग ने आज फिर तांडव मचा दिया। आग की सूचना लगते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद आग बुझाने में सैकड़ों लोग जुट गए। आग किस तरह लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
दो दिन में बढ़े तापमान ने दिखाए तेवर
पिछले 15 दिन से तापमान में बढ़ोतरी के बाद मुश्किलें बढ़ी हैं। सरिस्का के जंगलों में सूखी घास के पत्तों के कारण आग लग जाती है। तेज हवा के कारण आग तुरंत ही विकराल रूप धारण कर लेती है। इसके चलते आग पूरे जंगल में फैल जाती है। वहीं वन विभाग के अधिकारी मान रहे हैं जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। लेकिन जिस तरह अलवर जिले में आज तापमान करीब 48 डिग्री पर पहुंच चुका है तो यह बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है।
आग बुझाने में लगे थे हेलीकॉप्टर
गौरतलब है कि पांच दिन पहले भी सरिस्का के जंगल में आग लगी थी। इसके चलते प्रशासन को सेना के दो हेलीकॉप्टर मंगाने पड़े थे। 48 घंटे में दो हेलीकॉप्टरों से प्रशासन ने आग पर काबू पाया गया था। साथ ही ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में प्रशासन का पूरा सहयोग किया था।