वॉशिंगटन: अमेरिका में बेघर लोगों की संख्या 2024 में एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। आवास और शहरी विकास विभाग (HUD) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2024 में एक ही रात में लगभग 7,71,480 लोग बेघर पाए गए, जो 2023 की तुलना में 18% अधिक है।
यह आंकड़ा दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में हर 10,000 लोगों में 23 के बेघर होने का संकेत देता है।
आवास लागत और महंगाई मुख्य कारण
रिपोर्ट में कहा गया कि मकान किराए में बढ़ोतरी और लगातार महंगाई ने बेघरता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। जनवरी 2024 में औसत किराया जनवरी 2021 की तुलना में 20% अधिक था।
HUD ने “मध्यम और निम्न आय वाले परिवारों की ठहरी हुई आय” और “व्यवस्थित नस्लवाद के प्रभाव” को भी बेघरता बढ़ाने वाले अन्य कारणों में गिना।
बच्चों की बेघरता में तेज वृद्धि
रिपोर्ट में बताया गया कि 2024 में एक रात में लगभग 1.5 लाख बच्चे बेघर थे, जो 2023 के मुकाबले 33% अधिक है। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बेघरता सबसे तेज गति से बढ़ी।
ब्लैक समुदाय पर असमान प्रभाव
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की जनसंख्या में 12% हिस्सा रखने वाला ब्लैक समुदाय बेघर लोगों में 32% का प्रतिनिधित्व करता है।
महामारी राहत कार्यक्रमों की समाप्ति और प्राकृतिक आपदाओं का असर
रिपोर्ट में कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू किए गए बेघरता रोकथाम कार्यक्रमों की समाप्ति, प्राकृतिक आपदाओं और बढ़ते प्रवास को भी बेघरता में योगदान करने वाले कारकों के रूप में बताया गया है।
सकारात्मक खबर: दिग्गजों में बेघरता में कमी
हालांकि, सेना के दिग्गजों में बेघरता की दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई।
HUD प्रमुख एड्रियान टॉडमैन ने कहा, “हालांकि यह डेटा पुराना हो चुका है, फिर भी हमें बेघरता रोकने और खत्म करने के लिए प्रमाण आधारित प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।”