नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (रा.सु.स.) जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (iCET) की प्रगति का जायजा लेने के लिए सोमवार को दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की।
जेक सुलिवन की यह यात्रा विदेश मंत्री जयशंकर की छह दिवसीय अमेरिका यात्रा के कुछ दिनों बाद हो रही है। यह यात्रा बाइडेन प्रशासन के अंतिम दिनों में नई दिल्ली का उच्च स्तरीय दौरा है।
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को होगा।
सुलिवन की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सामरिक संबंधों की समग्र समीक्षा की जाएगी और बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में प्राप्त उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।
दिन में बाद में, जेक सुलिवन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।
इन वार्ताओं में सुलिवन और डोभाल iCET के कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श करेंगे। यह पहल बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल में भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को विस्तार देने के लिए शुरू की गई सबसे महत्वपूर्ण पहलों में से एक मानी जाती है।
iCET भारत और अमेरिका के बीच कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), सेमीकंडक्टर, बायोटेक और रक्षा नवाचार जैसे क्षेत्रों में सहयोग का एक ऐतिहासिक प्रयास है। इसे मई 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण तकनीकों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाना है।
पिछले वर्ष, दोनों देशों ने सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिज, उन्नत दूरसंचार और रक्षा अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के लिए कई नई पहलों की घोषणा की थी। जेक सुलिवन ने पिछली बार जून 2024 में भारत का दौरा किया था।