जम्मू:जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नए साल के पहले दिन हुए दो आतंकी हमलों की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजौरी में हाई लेवल मीटिंग के बाद इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने राजौरी में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। बता दें, हमले के 12 दिन शुक्रवार (13 जनवरी, 2023) को अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया।
मीडिया को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार ने दो दिनों के दौरान हुई दोनों घटनाओं की जांच NIA को सौंपी है। NIA और जम्मू पुलिस मिलकर जांच करेगी।
शाह ने कहा कि वह राजौरी में हुए आतंकी हमलों के प्रभावित परिवारों से मिलने के उद्देश्य से जम्मू क्षेत्र आए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वहां नहीं जा सके। अमित शाह ने कहा, ‘हालांकि, मैंने फोन पर 7 मृतकों के परिवार के सदस्यों से बात की है। परिवारों ने कहा कि वे आतंकवादियों से लड़ने के लिए तैयार हैं।+
बता दें, गांव के सरपंच धीरज शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मामले की जांच NIA से कराने की अपील की थी। बता दें कि 1 और 2 जनवरी को राजौरी में दो आतंकी हमले हुए थे। हमलों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए थे।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के सीनियर अधिकारियों और सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की। अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा ग्रिड को और कैसे मजबूत किया जा सकता है, हमने मीटिंग में इस पर विस्तार से चर्चा की है। सुरक्षा एजेंसियों ने मुझे बताया है कि वो भविष्य में किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बैठक में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्ह भी मौजूद रहे।
अमित शाह ने कहा कि आतंकवादी ग्रुपों के सपोर्ट सिस्टम से लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। संपूर्ण 360 सुरक्षा चक्र बनाने पर चर्चा की गई। हमारी जितनी भी सूचना की एजेंसी हैं उनसे भी बात की गई है। शाह ने कहा कि मैं जम्मू के नागरिकों को भरोसा दिला रहा हूं कि आतंकी संगठनों की मंशा जो भी हो, परन्तु हमारी सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद होकर जम्मू की सुरक्षा करेंगी।