मधुपुर:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड के मधुपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने राज्य की झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अपने भाषण में उन्होंने एकबार फिर इन दलों पर घुसपैठ को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि एकबार भाजपा की सरकार बना दीजिए इन घुसपैठियों को चुन-चुनकर ढूंढ निकालेंगे। साथ ही शाह ने कहा कि जब तक विधानसभा में भाजपा का एक भी विधायक और संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिल सकता। ये हमारा वादा है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘झारखंड का ये चुनाव, सिर्फ विधायक चुनने या एक पार्टी की सरकार बदलकर दूसरी पार्टी की सरकार लाने का चुनाव नहीं है। यह चुनाव हेमंत सोरेन को बदलकर भाजपा का मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव झारखंड के युवाओं, माता-बहनों, आदिवासियों व पिछड़ों का भविष्य सुधारने का चुनाव है। झारखंड में भ्रष्टाचार को समाप्त करने, घुसपैठियों को रोकने, महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को खत्म करने, आदिवासियों पर हो रहे अन्याय, माताओं-बहनों पर हो रहे अत्याचार को रोकने और युवाओं को झारखंड में ही रोजगार और नौकरी मिले इसके लिए परिवर्तन चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘मैं यहां आया हूं तो सबसे पहले मैं घुसपैठ की बात करूंगा। ये जो घुसपैठिये हैं ये हमारी आदिवासी बहनों के साथ तीसरी-चौथी शादी करते हैं और उनकी जमीन हड़प लेते हैं। यहां पर अपराध को बढ़ाते हैं और आपका रोजगार भी ये ही छीन रहे हैं। घुसपैठ सिर्फ आदिवासियों की समस्या नहीं है, बल्कि यह यहां के हर युवा की समस्या है। हेमंत सोरेन और कांग्रेस पार्टी इन घुसपैठियों को रोकने की बजाए उन्हें अपना वोटबैंक मानते हैं। एक बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बना दो, एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाल फेकेंगे।’
शाह ने पूछा, ‘जब घुसपैठिये गांव में आते हैं, तो आपका पटवारी क्या करता है, आपका थानेदार क्या करता है। इनको राशन कार्ड कौन बनाकर देता है, आदिवासी बच्चियों की जमीन कौन इनके नाम पर करता है और इनको मतदाता कौन बनाता है? हेमंत जी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। घुसपैठियों से कहना चाहता हूं 23 तारीख तक खैर मना लो, उसके बाद इंसान तो क्या परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा, चुन-चुन कर इनको बाहर निकालेंगे।’
भाजपा नेता ने कहा, ‘झारखंड, देश का सबसे समृद्ध राज्य है। यहां इतना कोयला और खनिज है कि अकेला झारखंड पूरे देश को खनिज और ऊर्जा दे सकता, लेकिन दुर्भाग्य तो देखिए, झारखंड समृद्ध है और झारखंडी गरीब हैं। मैं आपसे वादा करता हूं, इतने कारखाने झारखंड में लगेंगे कि यहां के युवाओं को नौकरी के लिए अपने परिवार को छोड़कर दूसरे राज्य में पलायन नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपए मिले। पूरे रांची से नोट गिनने की मशीनें बुलवाई गईं, 27 मशीनों ने दिन-रात पैसे गिने। आलमगीर आलम के पीए के घर से 350 करोड़ रुपए मिले। ये पैसा ना तो आलमगीर आलम का है और ना ही हेमंत सोरेन का है, ये पैसा झारखंड के युवाओं और माताओं-बहनों का था, जिसे इन लोगों ने लूट लिया था। भाजपा सरकार बनवा दो, इनकी खाई एक-एक पाई उगलवाकर जनता को पाई-पाई लौटा देंगे।’
गृहमंत्री ने कहा, ‘मैं बनिये का बेटा हूं, हिसाब लेकर आया हूं। 10 साल में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार ने 84,000 करोड़ रुपए भेजे थे, जबकि मोदी जी ने 2004 से 2014 के बीच 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपए भेजने का काम किया। लेकिन ये पैसा आप तक पहुंचने की बजाय झारखंड सरकार और उनके चट्टे-बट्टों ने ये पैसा खा लिया। मोदीजी जो पैसा भेज रहे हैं, वह सड़कों पर से गुजरती हाईटेंशन लाइन की तरह है, हेमंत सोरेन की सरकार ट्रांसफॉर्मर है, जो कि जल गया है। ट्रांसफॉर्मर जल जाए तो उखाड़कर फेंक देना चाहिए। आप भाजपा सरकार लाओ मोदीजी की भेजी पाई-पाई सीधे आपके गांव में आएगी।’
अमित शाह ने कहा, ‘मोदी जी ने सिर्फ राम मंदिर ही नहीं औरंगजेब का तोड़ा हुआ काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया। ये कांग्रेस और जेएमएम मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं। झारखंड में 50 प्रतिशत की सीमा समाप्त हो गई है, अगर मुस्लिमों को आरक्षण देना है तो किसी का आरक्षण काटकर देना पड़ेगा। ये दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों व ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहते हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं, जब तक विधानसभा में भाजपा का एक भी विधायक और संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिल सकता। ये हमारा वादा है।’