अमरावती:पुलवामा में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में चिंता और भय का माहौल फैल गया था। ऐसे कठिन समय में अमरावती जिले, विशेषकर अचलपुर तालुका से जम्मू-कश्मीर पर्यटन पर गए यात्रियों की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बन गई थी।
इन यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय ट्रैवल्स कंपनी के मालिक श्री ऋषभ मडघे ने उल्लेखनीय पहल की। उन्होंने न केवल शासन-प्रशासन से लगातार संपर्क किया, बल्कि मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों से भी अपील करते हुए यात्रियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की पुरजोर कोशिश की।
श्री मडघे ने इन यात्रियों को केवल ग्राहक नहीं, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों की तरह माना और हर एक की सलामती को लेकर गहरी चिंता जताई। उनकी सतत सक्रियता, त्वरित निर्णय क्षमता और मानवीय संवेदनशीलता इस संकट के समय में एक प्रेरणादायक उदाहरण बनी।
श्री गजानन महाराज की कृपा, प्रशासन की तत्परता और श्री मडघे के अथक प्रयासों से सभी यात्री सकुशल घर लौट आए, जो कि पूरे अमरावती जिले के लिए राहत की खबर रही।
इस पूरे घटनाक्रम ने यह सिद्ध कर दिया कि जब सेवा भाव, जिम्मेदारी और संवेदनशीलता साथ हों, तो किसी भी संकट का सामना किया जा सकता है। श्री ऋषभ मडघे के इस कार्य के लिए संपूर्ण समाज उनकी सराहना कर रहा है।
ऋषभ मधे जी औरऑन द डॉट न्यूज का बहुत-बहुत धन्यवाद
आपने बड़ी जिम्मेदारी के साथ इस खबर को महत्वपूर्ण ढंग से प्रकाशित किया।