आप घर पर आसानी से अमरूद की स्मूदी तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं, इसकी विधि।
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
1 कप अमरूद का गूदा, 1 गिलास दूध, 1 चम्मच चीनी, आधा चम्मच शहद, 1 चम्मच ड्राई फ्रूट्स, बर्फ का टुकड़ा
विधि :
– सबसे पहले अमरूद और स्ट्रॉबेरी को धोकर अच्छे से छील लें।
– फिर आप मिक्सर जार में अमरूद का गूदा और स्ट्रॉबेरी डालें।
– फिर इसमें शहद, दूध और चीनी को डालें।
– आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से पीसकर मिक्सर बना लें।
– अब इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।