डेस्क:सलमान खान और आमिर खान की सबसे चर्चित, कल्ट-कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। 1994 में रिलीज हुई यह फिल्म अप्रैल 2025 में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। पूरे 31 साल बाद फैंस इसे बड़े पर्दे पर देखने का मौका जाने नहीं देंगे। इस फिल्म में आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी ने ऑडियंस को खूब हंसाया था और आज भी इसके डायलॉग और किरदार लोगों की ज़ुबान पर हैं। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 4K क्वालिटी और डॉल्बी 5।1 साउंड में रिस्टोर और रीमास्टर्ड किया गया है, जिससे ऑडियंस को एक नया अनुभव मिलेगा। कल्ट क्लासिक फिल्म का टीजर कल रिलीज किया जाएगा।
90 के दशक की इस शानदार कॉमेडी फिल्म में आमिर और सलमान के अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे बेहतरीन कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। हालांकि, आज की ये कल्ट क्लासिक फिल्म उस समय थिएटर पर बुरी तरह से फेल हो गई थी। लेकिन जब ये फिल्म टीवी पर आई तो नए रिकॉर्ड बन गए। इस फिल्म के कई डायलॉग याद किए जाते हैं जिनमें से एक है ‘क्राइम मास्टर गोगो।’ इस फिल्म में पहली बात सलमान और आमिर ने साथ काम किया था। दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया था।
अब ये फिल्म दोबारा रिलीज की जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि 31 साल बाद इस फिल्म को थिएटर में फिर से कितना प्यार मिलता है। स्क्रीन पर अमर-प्रेम की मज़ेदार जुगलबंदी देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। उम्मीद है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी।