मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अनिल देशमुख पर एक बड़े हमले की खबर सामने आई है। हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उनका सिर फट गया है। यह घटना कटोल-जलालखेड़ा रोड पर हुई जब अनिल देशमुख अपने बेटे सलिल देशमुख के लिए चुनाव प्रचार से लौट रहे थे। सलिल देशमुख महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं।
बताया जा रहा है कि इस हमले में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव किया गया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि उनके सिर से खून बह रहा है। एक तस्वीर में अनिल देशमुख गाड़ी की सीट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनके सिर पर सफेद गमछा बंधा हुआ है, जबकि उनके साथ कुछ लोग भी बैठे हुए हैं।
यह हमला उस वक्त हुआ जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मतदान कुछ ही घंटों बाद होने वाला था, और प्रचार का यह आखिरी दिन था। घटनास्थल पर कुछ लोग अनिल देशमुख को लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि सुरक्षा कारणों से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।