डेस्क:अनुराग बसु को लेकर काफी समय से खबर आ रही थी कि फिल्म आशिकी का तीसरा इंस्टॉलमेंट लेकर आ रहे हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। पहले उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में थीं, लेकिन फिर कहा गया कि एक्ट्रेस की बोल्ड इमेज की वजह से उन्हें निकाल दिया है। वैसे तो अनुराग ने पहले भी इन खबरों को गलत बताया था, लेकिन अब उन्होंने दोबारा तृप्ति के एग्जिट पर बात की और यह भी बताया कि फिल्म आशिकी की फ्रेंचाइजी नहीं है।
एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि फिल्म का नाम क्या होगा, लेकिन शूटिंग इसी महीने से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा अभी फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन हफ्ते में अनाउंसमेंट कर दी जाएगी।
तृप्ति को लेकर क्या बोले
तृप्ति के बाहर होने पर अनुराग ने कहा, ‘इमेज कोई वजह नहीं है। मैं आखिरी इंसान होंगा जो किसी के ऑनस्क्रीन किरदार को लेकर उसे जज करूं। आशिकी तो स्टोरी भी नहीं है। मुझे नहीं पता कहां से ये कहानियां आती हैं।’
तृप्ति से पूछने को कहा
अनुराग ने यह भी कहा कि डेट्स की वजह से दिक्कतें आई हैं और मीडिया को तृप्ति से ही पूछना चाहिए कि क्या हुआ। उन्होंने कहा, ‘सबसे जरूरी है डेट्स। तृप्ति, विशाल भार्द्वाज के साथ काम कर रही हूं और मेरी फिल्म भी इसी महीने से शुरू हो जाएगी। वह अब भी मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं। मैं उन्हें बतौर एक्ट्रेस काफी पसंद करता हूं। लेकिन आपको उनसे भी पूछना चाहिए कि क्या हुआ।’
बता दें कि तृप्ति वैसे कार्तिक के साथ फिल्म भूल भुलैया 3 में भी नजर आ चुकी हैं और दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया गया है। फैंस इस फिल्म में भी दोबारा दोनों को साथ देखना चाहते थे, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो पाया।