बाड़मेर:राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक दलित युवक की अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव सड़क पर संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक के शव पर चोटों के कई निशान भी मिले। घटना बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार को सामने आई। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर मृतक के रिश्तेदार और समाज के लोग एकत्रित हुए और विरोध प्रर्दशित करते हुए शव लेने से मना कर दिया। कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाशदान ने मामले की पुष्ठि की।
सोमवार को हुआ था अपहरण
पुलिस ने बताया कि सोमवार देर शाम कुछ लोगों द्वारा युवक, जिसकी पहचान 32-वर्षीय तगाराम मेघवाल के रूप में की गयी, का अपहरण कर लिया गया। मंगलवार सुबह सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में तगाराम का शव मिला। मृतक के हाथ-पैर बांधे हुए थे। मृतक के शव पर चोटों के कई निशान थे। बताया गया कि तगाराम का अपहरण उस समय किया गया, जब वह बैंक से वापस लौट रहा था। वगताराम पटेल और कुछ अन्य लोगों पर तगाराम के अपहरण का आरोप है।
ड्राईवर का काम करता था तगाराम
पुलिस ने बताया कि मृतक तगाराम कल्याणपुर में ट्रक ड्राइविंग व चारा सप्लाई का काम करता था। उसके घर में बुजुर्ग माता-पिता और भाई, पत्नी व 3 बच्चे हैं। युवक के भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। ऐसे में घर में कमाने वाला वह इकलौता व्यक्ति था।
समझाइश का दौर जारी
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रर्दशनकारियों से समझाइश कर रहे थे। आस-पास के थानों की पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है। इस बीच डॉग स्कवॉयड की मदद से पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी थी।