डेस्क:बीते कुछ हफ्तों के दौरान शेयर बाजार के बिगड़े हालात की वजह से प्राइमरी मार्केट में सुस्ती छाई है। बड़ी कंपनियों का आईपीओ नहीं आया है। लेकिन अब ये सूखा समाप्त होने वाला है। जल्द ही शेयर बाजार में नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ दस्तक देने जा रहा है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे बड़े सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी का आईपीओ अगले महीने यानी अप्रैल के शुरुआत में आ सकता है। इस आईपीओ का साइज 3000 करोड़ रुपये का प्रस्तावित है।
प्राइमरी मार्केट की स्थिति में कितना बदलाव आया है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बीते 3 सप्ताह में किसी बड़ी कंपनी की लिस्टिंग नहीं हुई है। हालांकि, इस साल एलजी इंडिया, टाटा कैपिटल जैसी बड़ी कंपनियों के आईपीओ आने की संभावना है।
NSDL IPO: बीते कुछ हफ्तों के दौरान शेयर बाजार के बिगड़े हालात की वजह से प्राइमरी मार्केट में सुस्ती छाई है। बड़ी कंपनियों का आईपीओ नहीं आया है। लेकिन अब ये सूखा समाप्त होने वाला है। जल्द ही शेयर बाजार में नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ दस्तक देने जा रहा है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे बड़े सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी का आईपीओ अगले महीने यानी अप्रैल के शुरुआत में आ सकता है। इस आईपीओ का साइज 3000 करोड़ रुपये का प्रस्तावित है।
प्राइमरी मार्केट की स्थिति में कितना बदलाव आया है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बीते 3 सप्ताह में किसी बड़ी कंपनी की लिस्टिंग नहीं हुई है। हालांकि, इस साल एलजी इंडिया, टाटा कैपिटल जैसी बड़ी कंपनियों के आईपीओ आने की संभावना है।
सभी 6 प्रमोटर्स शेयर बेचने की तैयारी में
एनएसडीएल का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित हो सकता है। कंपनी के मौजूदा 6 प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटा सकते हैं। बता दें, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, आईडीबीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की एनएसडीएल में हिस्सेदारी है। अकेले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास 24 प्रतिशत हिस्सा है।
पीटीआई को एनएसडीएल ने कहा कि हमारा समय अगले महीने समाप्त हो रहा है। हम तेजी के साथ चीजों का समाधन कर रहे हैं। बता दें, एनएसडीएल के आईपीओ में तेजी के पीछे की वजह सेबी के नियमों को भी माना जा रहा है। जिसकी वजह से कंपनी पर दबाव है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 85.80 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर एनएसडीएल का नेट प्रॉफिट 29.82 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी का रेवन्यू 16.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 391.21 करोड़ रुपये रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)