डेस्क:आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- अरमे इन्फोटेक ने शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बनाई है। इसी के तहत कंपनी ने सेबी को आवेदन दिया है। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना पर काम कर रही है। सेबी को दिए ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक आईपीओ में केवल एक फ्रेश इश्यू शामिल होगा जिसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं होगा। खंडवाला सिक्योरिटीज और सैफ्रन कैपिटल एडवाइजर्स को इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।
अरमे इन्फोटेक ने नई सरकारी/पीएसयू परियोजनाओं की परचेज करके व्यवसाय के विस्तार के लिए फ्रेश इश्यू आय से 155 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। इसके अलावा 60 करोड़ रुपये का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और 8.99 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा।
गुजरात मुख्यालय वाली इस कंपनी ने आईटी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और गेमिंग और व्यापारिक उत्पादों की बिक्री में लगे अनुभव क्षेत्रों के माध्यम से खुदरा बिक्री क्षेत्र में कदम रखा है। इसने सोलर ईपीसी और पीपीए के माध्यम से रिन्यूएबल एनर्जी में भी प्रवेश किया है। इसका अधिकांश राजस्व वर्तमान में सरकारी/पीएसयू परियोजनाओं की सेवा से मिलता होता है।
पिछले वर्षों में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा। मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 202.5 प्रतिशत बढ़कर 50.1 करोड़ रुपये हो गया और राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 103 प्रतिशत बढ़कर 1,020.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। FY25 की पहली छमाही में मुनाफा 604.4 करोड़ रुपये के राजस्व पर 18.21 करोड़ रुपये रहा।
यह कंपनी अरमे ग्रुप का हिस्सा है। इसको साल 2003 में एक IT इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस और मैनेजमेंट सर्विस कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था। पूरे भारत में 14 से अधिक स्थानों पर उपस्थिति है।