डेस्क:कवि कुमार विश्वास इन दिनों अपने बयानों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। सोनाक्षी सिन्हा-जहीर, करीना कपूर-सैफ अली खान को लेकर दिए विवादित बयानों के बाद अब उन्होंने रामकथा सुनाए हुए कुछ ऐसा कहा जो वायरल हो गया है। कुमार विश्वास ने कहा, ‘सुग्रीव शीशमहल में चला गया, 50 लाख का टॉयलेट बनवा लिया।’ कुमार विश्वास के इस बयान को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा है।
40 सेकेंड के वायरल वीडियो में कुमार विश्वास हनुमान और सुग्रीव की चर्चा करते हुए ‘शीशमहल’ तक पहुंच जाते हैं। हनुमान जी और सुग्रीव में अंतर बताते हुए वह कहते हैं, ‘हनुमान जी की पूजा इसलिए ज्यादा होती है, मदद तो सुग्रीव ने की थी। लेकिन सुग्रीव के मन में संशय था। सुग्रीव प्रभु के काम को भूल गया। जिसने दिलाया उसे ही भूल गया। ऐसे मित्र अक्सर होते हैं जो दिलाने वालों को भूल जाते हैं। मेरे भी एक दो रहे हैं। सुग्रीव रासरंग में व्यस्त हो गया। शुग्रीव शीशमहल में चला गया, मजे लेने लगा। 50 लाख रुपए की टॉयलेट बनवा ली।’
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री जिस बंगले में रहते थे, भाजपा और कांग्रेस की ओर से उसे ‘शीशमहल’ कहा जाता है। भाजपा आरोप लगाती है कि अरविंद केजरीवाल ने इसमें 10-12 लाख कीमत वाले कई कमोड लगाए थे। अब इन्हीं आरोपों का सहारा लेते हुए कुमार विश्वास ने भी कटाक्ष किया है।
कुमार विश्वास कभी अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी थी। अन्ना आंदोलन और आम आदमी पार्टी के गठन के समय वह हर कदम केजरीवाल के साथ रहे। बाद में राज्यसभा सीट को लेकर उनके केजरीवाल से मतभेद हो गए और उन्होंने अपनी राहें अलग कर लीं। कुमार विश्वास अक्सर मंचों से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए नजर आते हैं। वह कई बार उनके कद को लेकर भी टिप्पणी कर चुके हैं। अब उनका ताजा बयान एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।