भारत में H3N2 से दो मौत होने के बाद चिंता बढ़ गई है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इस मामले में तीसरी मौत महाराष्ट्र में हुई है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं है। इस वायरस के संक्रमित होने पर पेशेंट में फ्लू जैसे लक्षण जैसे तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, थकान और सूखी खांसी जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं। इससे बचाव के लिए तमाम एडवायजरी जारी हो रही हैं। हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने इस इंफेक्शन को रोकने और बचाव के लिए क्या करें और क्या नहीं के बारे में बताया है। जानिए-
क्या करें
– मास्क पहने और भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
– छींकते या खांसते समय मुंह और नाक को कपड़े से कवर करें।
– खूब सारा पानी पीएं।
– नाक और आंख को बार-बार छूने से बचें।
– बुखार या बदन में दर्द होने पर पैरासिटामोल लें।
क्या ना करें
– किसी भी व्यक्ति को हाथ मिलाने या गले मिलमे से बचें।
– पब्लिक प्ले पर ना थूकें।
– बिना किसी डॉक्टर की सलाह पर एंटीबायोटिक दवाई ना लें।
– दूसरों के साथ चिपक कर ना बैठें और कोशिश करें की किसी के साथ ना खाएं।