जयपुर:राजस्थान के सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक के 67 लाख बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म औऱ बाल गोपाल दूध योजना का शुभारंभ सीएम अशोक गहलोत 15 नवंबर को करेंगे। इसको लेकर एसएमएस स्टेडियम में स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन-तीन छात्र-छात्राओं को दूध पिलाकर औऱ यूनिफार्म देकर योजना का शुभारंभ करेंगे। दूध योजना में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 150 लीटर तथा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 200 मिली लीटर मिल्क पाउडर से बने दूध का वितरण प्रार्थन सभा के बाद किया जाएगा। बता दें, सीएम अशोक गहलोत ने बजट में स्कूली बच्चों को फ्री में यूनिफॉर्म देने के घोषणा की थी।
वहीं, कक्षा 1 से 8 तक के 64479 सरकारी स्कूलों के 70 लाख से अधिक बच्चों को राज्य सरकार की ओर से निशुल्क स्कूल यूनिफार्म फैब्रिक के दो सेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही यूनिफार्म सिलवाने के लिए केवल प्रत्येक स्टूडेंट के खाते में 200 रुपये का भुगतान किया जाएगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने चरणबद्ध योजना तैयार कर जिला और ब्लाक स्तर फेब्रिक पहुंचाने का काम लगभग पूरा हो गया है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद आयुक्त मोहनलाल यादव के अनुसार पूरी तैयारी कर ली गई है। सीएम अशोक गहलोत और शिक्षांत्री से शुभारंभ कराकर बच्चों को वितरित किया जाएगा। ब्लाक स्तर के पीईईओ और यूसीईईओ के जरिए विद्यालय स्तर तक किया जाता है। विद्यालय स्तर के कक्षा 1 से 8 में 30 अगस्त 2022 तक नामांकित विद्यार्थी को निशु्ल्क यूनिफार्म फैब्रिक उपलब्ध कराई जानी है।
आयुक्त के अनुसार मिल्क पाउडर की खरीद मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के क्रियान्वयन के लिए पाउडर मिल्क की राजस्थान को आपरेटिव डेयरी फैडरेशन से खरीद की जा रही है। इसके बाद मिड डे मिल आयुक्तालय के माध्यम से उसका जिलेवार आवंटन किया गया है। आऱसीडीएफ द्वारा ही आवंटन के अनुसार विद्यालयों तक पाउडर मिल्क की डोर स्टेप आपूर्ति की गई है। दूध वितरण की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन समिति निभाएगी। दूध की गुणवत्ता फेडरेशन एवं एसएमसी सुनिश्चित करेगी।