जयपुर:राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर के अशोक गहलोत को जेल भेजने वाले बयान पर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस ने जवाबी हमला बोला है। शिक्षा मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने उनकी आपराधिक कुंडली सामने रख दी है। कांग्रेस नेता और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर दर्ज मुकदमों का पूरा ब्योरा पेश कर दिया। डोटासरा ने पोस्ट पर लिखा कि जिस राज्य का शिक्षा मंत्री स्वयं अपराध का अड्डा हो, वहां शिक्षा की दिशा और दशा क्या होगी? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की आपराधिक कुंडली देखिए, 14 मामले दर्ज हैं। अगर कोर्ट से राहत नहीं मिली होती, तो मंत्री जी अभी जेल में मिलते! जैसा चरित्र वैसी वाणी! इसीलिए तो मंत्री जी, शिक्षा की बजाय हर वक्त अनर्गल और आधारहीन बयान देते रहते हैं।’
मदन दिलावर ने किया पलटवार
कांग्रेस के जवाबी हमले पर मदन दिलावर ने भी पलटवार किया है। कहां- सर्वप्रथम मैं यह चुनौती देता हूं कि मेरे ऊपर जितने भी मुकदमे कांग्रेस ने उल्लेख किए, क्या उनमें से एक भी मुकदमा मेरा व्यक्तिगत है? जवाब है ? ये सारे मुकदमे जनता के हितों के लिए, उनके संघर्ष को ताकत देने के लिए मेरे ऊपर दर्ज किए गए हैं। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में कई मंत्रियों पर गंभीर मुकदमे थे, उन पर क्यों कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्व द्वारा चुप्पी साधी गई है?उल्लेखनीय है कि मदन दिलावर के नाम पर 14 मामले दर्ज है. जिसमें 7 मामले कोटा में दर्ज किये गये हैं। जबकि 5 मामले रामगंजमण्डी, 1 मामला जयपुर और 1 मामला झालरापाटन में दर्ज किया गया है। यह सभी मामले साल 2018 से लेकर 2023 के बीच दर्ज किये गए हैं। यह सभी 14 मामले विभिन्न धाराओं के साथ दर्ज किये गए हैं।
पेपर लीक पर दिलावर ने घेरा था
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार पर परीक्षा लीक करके करोड़ो रुपये कमाने का आरोप लगाया है। मंत्री मदन दिलावर ने कहा, ”इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जल्द ही जेल जाएंगे।’ उन्होंने कहा की कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार करने में माहिर हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश बीजेपी की सरकार आई है, कांग्रेस के नेता चिंतिति हैं कि इस अवैध ढ़ंग से कमाई गई रकम को कहां छुपाएं। मदन दिलावर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस नेताओं ने लूट में मचा रखी है, उन्होंने परीक्षा पेपर बेच कर करोड़ो रुपये कमाए हैं.” शिक्षा मंत्री ने कहा कि “अब कांग्रेस के नेता चिंतित हैं कि पैसा कहां छुपाएं क्योंकि अब एसओजी और अन्य जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।”