नई दिल्ली:एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का पलड़ा कमजोर होता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस साल के एशिया कप टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर करने के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अपना समर्थन दिया है। जियो न्यूज के मुताबिक दोनों देश महाद्वीपीय क्रिकेट आयोजन की मेजबानी करने के भी इच्छुक हैं अगर इसे पाकिस्तान से बाहर ले जाया जाता है।
एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने पिछले साल ऐलान किया था कि 2023 में होने वाला एशिया कप टूर्नामेंट पाकिस्तान की बजाए न्यूट्रल वेन्य पर खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान एशिया कप में हिस्सा नहीं लेता है तो एसीसी टूर्नामेंट में उनकी जगह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को शामिल करने पर विचार कर सकती है। वर्तमान एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी ब्रॉडकास्टर को आश्वासन दिया है कि एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की अनुपस्थिति के कारण हुए नुकसान की भरपाई भविष्य में भारत को शामिल करने वाली सीरीज के दौरान की जाएगी।
केंद्र सरकार ने बीसीसीआई को एसीसी की अगली बैठक में इस मामले पर सख्त रुख अपनाने को कहा है। बीसीसीआई भी एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा प्रस्तावित हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करने वाली है, जिसमें कहा गया है कि भारत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप नहीं होने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वनडे विश्व कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड से बातचीत कर रहा है।