बाड़मेर:राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पति को पीट-पीट कर मार डाला। घटना के वक्त पति-पत्नी और कुछ अन्य लोग एक शराब पार्टी में शामिल थे। आरोपी अधमरी हालत में युवक को लेकर जिला अस्पताल भी पहुंचे और भर्ती करवाने के बाद फरार हो गए। इस बीच अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। मृतक कालबेलिया समुदाय से है और गाने-बजाने का काम करता था। ग्रामीण थानाधिकारी परबतसिंह ने घटना की पुष्ठि की है।
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त भाचभर निवासी अर्जन (22) के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त युवक अपनी पत्नी राजकी, मामी अणसी उनके तीन भाईयों सवाईराम, मदन व जेठाराम के साथ बाड़मेर शहर से कुछ दूर शराब पार्टी कर रहा था। बताया गया कि इस दौरान पति ने पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर एतराज जताया, जिस पर उसकी पत्नी ने नाराजगी जाहिर की और इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद सबने मिलकर अर्जुन को लाठियों और डंडों से मारना शुरू किया।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि उसके भाई की बेहरमी पिटाई करने के बाद आरोपी उसे अधमरी हालत में बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर फरार हो गए। इस बीच डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि उसके भाई की पत्नी के मदन और जेठाराम से अवैध संबध थे जिससे उसका भाई नाराज रहता था। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई की पत्नी अपने प्रेमियों से संबध रखना चाहती थी और इसीलिए उसने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर उसके भाई का मार डाला।
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की पत्नी सहित कुल 6 लोगों, जिसमें से दो महिलाएं हैं, के खिलाफ भादस की धारा 302 और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। समाचार लिखे जाने तक सारे आरोपी फरार थे, जिनकी तलाश जारी थी।
ग्रामीण थानाधिकारी परबतसिह ने बताया मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अवैध संबंधों के चलते हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता लग पाएगा।