• Latest
  • Trending
  • All
  • बिजनेस
अविश्वास प्रस्ताव में गि‍री इमरान खान की सरकार

अविश्वास प्रस्ताव में गि‍री इमरान खान की सरकार

April 10, 2022
विराट कोहली

विराट कोहली ने अभ्यास मैचों को नकारा, भरत अरुण ने की सराहना

May 14, 2025
रोहित-विराट

मोईन अली: रोहित-विराट की अनुपस्थिति से इंग्लैंड को मिलेगा फायदा

May 14, 2025
किस किसको प्यार करूं 2

कपिल शर्मा की ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का सीक्वल 2025 में हो सकता है रिलीज

May 14, 2025
विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री ने रणबीर कपूर पर उठाए सवाल, बॉलीवुड के स्टार्स पर किया हमला

May 14, 2025
गौतम अडानी

अडानी से वेदांता तक, जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए मची होड़

May 14, 2025
आईपीओ

एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ टला!

May 14, 2025
थोक महंगाई निचले स्तर पर, फिर भी उछल रहे आलू-प्याज

6 साल के न्यूनतम स्तर पर रिटेल इंफ्लेशन

May 14, 2025
स्विमिंग

स्विमिंग के बाद क्यों आती है नींद?

May 14, 2025
गंगा दशहरा

गंगा दशहरा 2025 : तिथि, मुहूर्त, महत्व एवं पूजन-विधि

May 14, 2025
राशिफल

14 मई 2025 का राशिफल

May 14, 2025
भारत ने पाक अधिकारी को किया निष्कासित, 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश

भारत ने पाक अधिकारी को किया निष्कासित, 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश

May 13, 2025
वक्फ कानून पर भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब

विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान: पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं जब तक पी.ओ.के खाली नहीं होता

May 13, 2025
  • About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact
Wednesday, May 14, 2025
  • Login
ON THE DOT
  • मुख्य समाचार
  • देश
    • राज्य-शहर
  • विदेश
  • बिजनेस
  • मनोरंजन
  • जीवंत
  • ENGLISH
No Result
View All Result
ON THE DOT
  • मुख्य समाचार
  • देश
    • राज्य-शहर
  • विदेश
  • बिजनेस
  • मनोरंजन
  • जीवंत
  • ENGLISH
No Result
View All Result
ON THE DOT
No Result
View All Result
Home मुख्य समाचार

अविश्वास प्रस्ताव में गि‍री इमरान खान की सरकार

शहबाज शरीफ के अगले प्रधानमंत्री बनने का रास्‍ता साफ

ON THE DOT TEAM by ON THE DOT TEAM
April 10, 2022
in मुख्य समाचार, विदेश
Reading Time: 1 min read
A A
0
अविश्वास प्रस्ताव में गि‍री इमरान खान की सरकार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में शनिवार को दिन भर चले सियासी ड्रामे के बीच आधी रात के बाद नेशनल असेंबली में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार हार गई। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) मतदान से दूर रही। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता एक तरफ से साफ हो गया है। संयुक्त विपक्ष ने उन्हें पहले ही अपना नेता चुन लिया था।

पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं। इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगाने की मांग की गई है। नेशनल असेंबली के बाहर इमरान खान के समर्थकों द्वारा प्रदर्शन करने की भी खबर है। मतदान से पहले नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सदस्य अयाज सादिक को प्रभारी स्पीकर बनाया गया, जिन्होंने मतदान के लिए सदन की कार्यवाही संचालित की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान ने प्रधानमंत्री आवास भी छोड़ दिया है। इससे पहले, तेजी से बदले घटनाक्रम में चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल के आदेश पर देर रात सुप्रीम कोर्ट भी खोल दिया गया था। लाहौर स्थित हाई कोर्ट भी खोल दिया गया था। सभी हवाई अड्डों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस्लामाबाद में भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बीच इमरान खान ने रात नौ बजे कैबिनेट की बैठक की। उन्होंने दिन में नेशनल असेंबली स्पीकर असद कैसर से मुलाकात की। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी पीएम से मुलाकात की है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जबकि मीडिया में खबर आई थी कि इमरान खान ने जनरल बाजवा को बर्खास्त कर दिया है। हालांकि, वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत में इमरान ने इसे खारिज किया और कहा कि सेना के मामलों में इमरान ने कहा कि सेना के मामलों में वे दखल नहीं देते।

संयुक्त विपक्ष ने इमरान खान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने की जगह डिप्टी स्पीकर ने उसे देश के खिलाफ साजिश बताते हुए खारिज कर दिया था। उसके बाद प्रधानमंत्री इमरान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर स्वत: संज्ञान लिया और विपक्ष ने भी याचिका दायर की। गुरुवार को अपने ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने को कहा था।

शनिवार सुबह साढ़े दस बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सत्तारूढ़ दल की तरफ से मतदान टालने के लिए कई हथकंडे अपनाए गए। सरकार के कई मंत्रियों ने इमरान खान को हटाने की विदेशी साजिश के मसले पर भाषणबाजी शुरू कर दी। विपक्ष ने स्पीकर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव पर जल्द से जल्द मतदान कराने को कहा तो उन्होंने इससे साफ इन्कार कर दिया।

स्पीकर कैसर ने कहा कि इमरान खान से उनके 30 साल पुराने संबंध हैं और अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान नहीं करा सकते हैं। बार-बार स्थगित हुई सदन की कार्यवाही इससे पहले, नेशनल असेंबली की कार्यवाही सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक के चलते कई बार स्थगित करनी पड़ी। दोपहर बाद इफ्तार के लिए कार्यवाही रात आठ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इफ्तार के बाद दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो उसके बाद भी सत्तापक्ष की तरफ से पुराना रवैया अपनाया गया। लोकतंत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष की लड़ाई में सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सैन्य शासन का डर भी दिखाया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल असेंबली पहुंचने से पहले इमरान खान ने कहा कि वह हार नहीं मानेंगे। उन्होंने आशंका जताई है कि अदालत की अवमानना को लेकर उन्हें जेल में भी डाला जा सकता है। मीडिया में यह भी खबर आई थी कि इमरान ने तीन शर्ते रखी हैं। पहली, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए। दूसरी, उनके खिलाफ राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के तहत केस नहीं चले और तीसरी, शहबाज शरीफ के अलावा कोई दूसरा प्रधानमंत्री बने।

वहीं, नेशनल असेंबली की कार्यवाही के बीच इमरान खान ने रात में कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए शनिवार सुबह नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू हुई थी। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक में कार्यवाई कई बार स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद इफ्तार के लिए कार्यवाही को भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे तक स्थगित कर दी गई।

डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने डिप्टी स्पीकर के तीन अप्रैल के फैसले को रद करने के शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ अलग से एक पुनर्विचार याचिका दायर की है। ‘नया पाकिस्तान’ बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे इमरान वर्ष 2018 में ‘नया पाकिस्तान’ बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए खान आर्थिक कुप्रबंधन के दावों से घिर गए हैं क्योंकि उनकी सरकार विदेशी मुद्रा भंडार भरने और दोहरे अंकों की मुद्रास्फीति को कम करने के मामले में लड़खड़ा रही है।

पिछले साल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के प्रमुख की नियुक्ति का समर्थन करने से इन्कार के चलते उन्होंने स्पष्ट रूप से सेना का समर्थन भी खो दिया था। खान लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को आइएसआइ प्रमुख के रूप में रखना चाहते थे लेकिन सेना आलाकमान ने पेशावर में कोर कमांडर के रूप में उनकी नियुक्ति करके उनका तबादला कर दिया। अंत में वह सहमत हो गए थे, लेकिन इससे सेना के साथ उनके संबंधों में खटास आ गई थी।

पाकिस्तान में 75 साल के इतिहास में आधे से अधिक समय सेना ने ही शासन किया है और अब तक सुरक्षा एवं विदेश नीति के मामलों में भी उसी का बोलबाला रहा है। दिलचस्प बात यह है कि किसी भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल में पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending News

  • 2024 में खुलेंगे राम मंदिर के दरवाजे, 1000 साल तक कायम रहेगी भव्यता

    2024 में खुलेंगे राम मंदिर के दरवाजे, 1000 साल तक कायम रहेगी भव्यता

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • रामनवमी से पहले ही राम लला का सूर्याभिषेक देख भक्त हुए निहाल

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • स्वामी चिदम्बरानन्द महाराज के अवतरण महोत्सव व सिवा ट्रस्ट वार्षिकोत्सव का आयोजन

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • 24 अगस्त से फिर शुरू हो रही है रामायण सर्किट रेल यात्रा

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • भारत से विभाजन के समय पाकिस्तान में थे 20 फीसदी हिंदू, धर्मांतरण और उत्पीड़न के बाद अब कितने बचे

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • बैलेंसिंग लाइफ ही जिंदगी को खुशहाल बना सकती है: रचना हिरण

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • मुख्य समाचार
  • देश
  • विदेश
  • बिजनेस
  • मनोरंजन
  • जीवंत
  • ENGLISH
Call us: +91 98330 26960
No Result
View All Result
  • मुख्य समाचार
  • देश
    • राज्य-शहर
  • विदेश
  • बिजनेस
  • मनोरंजन
  • जीवंत
  • ENGLISH

Copyright © 2020 ON THE DOT

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In