लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर लड्डू बांटने की वजह से मौत के घाट उतार दिए गए मुस्लिम युवक बाबर अली को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के सांसद और अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शफीकुर्रहमान बर्क ने अब बाबर को ही गलत ठहरा दिया है। बर्क ने कहा कि मुसलमान नहीं चाहते कि बीजेपी का समर्थन किया जाए। उन्होंने दो टूक कहा कि बाबर ने लड्डू बांटकर गलती की।
बर्क ने संसद परिसर में इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, ”मुसलमान नहीं चाहते कि बीजेपी को सपोर्ट किया जाए। (मुसलमान) किसी भी पार्टी को दे सकता है, लेकिन वोट दिल की आवाज का नाम है। मुसलमानों के साथ नाइंसाफी हो रही है बीजेपी में।” यह पूछे जाने पर कि उसने तो अपने दिल की आवाज सुनकर ही बीजेपी को वोट दिया और मिठाई बांटी, जिस पर उसकी हत्या कर दी गई? बर्क ने कहा कि ये वो लोग जानें, उनके घर वाले जाने, उन्होंने किस बुनियाद पर ऐसा किया। जब यह पूछा गया कि क्या लड्डू बांटकर उसने गलत किया? बर्क ने कहा, ”हां तो वह गलत कर रहा था।”
यूपी को बंगाल नहीं बनने देंगे: बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद बृजलाल ने बाबर अली के हत्यारों को सख्त सजा दिलाने का भरोसा देते हुए कहा, ”मुस्लिम समाज ने हमको वोट दिया। मुस्लिम महिलाओं ने हमें वोट दिया है। यहां चूंकि एक मुस्लिम व्यक्ति था, जिसे सपा अपना बपौती समझती है मुस्लिम वोट बैंक, उसने वोट दिया तो नृशंस हत्या कर दी गई। योगी आदित्यनाथ सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी कि किसी की हिम्मत नहीं होगी। सबक सिखाने वाली कार्रवाई होगी। हम उसके परिवार के साथ हैं। सभी लोग मर्डर केस में जेल जाएंगे, गैंगस्टर ऐक्ट में जेल जाएंगे। हिस्ट्रीशीट खुलेगी। जमानत का प्रयास करेंगे तो एनएसए लगाकर जेल से बाहर नहीं आने देंगे। हम उत्तर प्रदेश को बंगाल नहीं बनने देंगे।