अगर आप भी भीगे हुए बादाम के छिलके उतारकर फेंक देते हैं तो अब अगली बार ऐसा करने की गलती ना करें। ये बेकार लगने वाले छिलके आपके खाने का स्वाद बढ़ाने से लेकर आपकी त्वचा तक को खूबसूरत बनाए रखने में आपकी मदद कर सकते हैं। जी हां, बादाम के छिलके विटामिन, खनिज और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। इन छिलको का यूज करके आप हेयर मास्क और टेस्टी चटनी तक बनाकर तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं बादाम के छिलकों का बेहतर यूज करने वाले ऐसे ही कुछ मजेदार किचन हैक्स के बारे में।
बादाम के छिलके का यूज करने वाले किचन हैक्स
बादाम के छिलके से बनाएं फेस पैक
अगर आप अपनी त्वचा की खोई रंगत वापस पाना चाहते हैं तो बादाम के छिलके आपकी मदद कर सकते हैं। इन छिलकों में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई त्वचा को निखारने में मदद कर सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए बादाम के छिलकों को पीसकर इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट लगाकर छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।
बादाम के छिलकों से बनाएं चटनी
बादाम के छिलकों से बनाए जाने वाली चटनी स्वादिष्ट होने के साथ पोषण से भरपूर भी होती है। इस चटनी को बनाने के लिए घी में एक कप बादाम के छिलके, एक कप मूंगफली और एक कप उड़द की दाल को भून लें। इसके बाद इन सभी चीजों को ठंडा करके लहसुन, हरी मिर्च, अदरक, नींबू का रस और स्वादानुसार नमक के साथ पीस लें। अब एक दूसरे बर्तन में घी गर्म करके उसमें करी पत्ता, सरसों और साबुत लाल मिर्च डालकर तड़का तैयार करें। आपकी टेस्टी बादाम के छिलकों की चटनी बनकर तैयार है।
पौधों के लिए खाद
बादाम के छिलके में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो पौधों की ग्रोथ को अच्छा करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए बादाम के छिलकों को धूप में सुखाकर उन्हें पीसकर उनका पाउडर तैयार कर लें। अब इस पाउडर को हफ्ते में एक बार पानी में एक चम्मच मिलाकर पौधों की जड़ों में डालें। पौधे हरे-भरे हो जाएंगे।