डेस्क। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के काफिले में शामिल कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। तिरुवनंतपुरम में सोमवार शाम को यह टक्कर हुई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और विजयन भी सुरक्षित हैं। हालांकि, इस घटना में मुख्यमंत्री की कार क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, सीएम विजयन के कार चालक ने एक स्कूटी चला रही महिला से टक्कर होने से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगा दी। इसके कारण पीछे से आ रही एस्कॉर्ट गाड़ियां आगे चल रहे वाहनों से टकरा गईं। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तिरुवनंतपुरम के वामनपुरम इलाके में हुई। इस दौरान सीएम विजयन यहां से लगभग 150 किमी दूर स्थित कोट्टायम की यात्रा के बाद राज्य की राजधानी लौट रहे थे। काफिले में शामिल गाड़ियों की टक्कर के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिनमें सुरक्षाकर्मियों स्थिति का आकलन और मुख्यमंत्री को देखने के लिए वाहनों से उतरते नजर आ रहे हैं। कई मेडिकल स्टाफ को भी एम्बुलेंस से बाहर निकलते देखे जाते हैं। CCTV क्लिप में यह साफ नजर आ रहा है कि कैसे स्कूटी को बचाने के लिए आगे वाली गाड़ी अचानक रुकी और फिर पीछे की गाड़ियां एक-दूसरे से टकराने लगती हैं।
मंदिर में आतिशबाजी के दौरान दुर्घटना में 150 घायल
गौरतलब है कि केरल में सोमवार देर रात को नीलेश्वरम के पास मंदिर में उत्सव मनाते समय बड़ा हादसा हो गया। आतिशबाजी के दौरान हुई दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस बताया कि घायलों को कासरगोड, कन्नूर और पड़ोसी राज्य कर्नाटक के मंगलुरु में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना नीलेश्वरम के निकट वीरकावु मंदिर में हुई। जिलाधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोग 80 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घटनास्थल से नमूने जुटाए गए हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है।