नई दिल्ली:भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला स्काइ स्टेडियम वेलिंगटन में खेला जाना था, लेकिन वेलिंटगन में लगातार हो रही बारिश के बीच इस मुकाबले को रद कर दिया गया। वेलिंगटन में मैच से पहले से ही बारिश का अनुमान था, हालांकि बीच में एक बार बारिश रुकी और ऐसा लगा कि मैच दोबारा शुरू किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रद कर दिया गया।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है क्योंकि टीम के नियमित कप्ता समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं हार्दिक पांड्या पहली बार न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की अगुआई कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कभी न्यूजीलैंड की धरती पर भारतीय टीम की कप्तान टी20 मैचों में नहीं की थी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रद कर दिया गया, लेकिन दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच 22 नवंबर को होगा। वहीं टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी कप्तानी शिखर धवन करेंगे।