लखनऊ:बदायूं की आगरा-मुरादाबाद, कासगंज और संभल समेत कई शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर होने जा रही है। बदायूं की तीन नदियों पर 118.35 करोड़ से पांच पुलों को निर्माण होगा। बदायूं से गुजरने वाली महावा, गंगा और सोत नदी पर पांच पुलों को निर्माण सेतु निगम की बरेली यूनिट करेगी। सेतु निगम ने पांचों पुलों को चालू वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में शामिल किया है।
बरेली-मुथरा-आगरा हाईवे से बदायूं की बड़ी आबादी नदियों की वजह से सीधे कनेक्ट नहीं हो पा रही थी। महावा-गंगा और सोत नदी से बिल्सी-सहसवान और कछला क्षेत्र में आवागमन प्रभावित होता है। लंबे समय से महावा, गंगा और सोत नदी पर पुलों के निर्माण की मांग की जा रही थी। जनता की मांग और जनप्रतिनिधियों की सिफारिश पर बदायूं में पांच पुलों के डीपीआर को चालू वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में शामिल कर लिया है। पांचों पुलों के लिए जल्दी बजट रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है। सबसे बड़ा पुल बिल्सी के नगला बरन जामनी घाट-लहरा के मध्य गंगा नदी पर पर बनेगा। इस पुल पर 48.80 करोड़ की रकम खर्च होगी।
रानेट चौराहे के क्षतिग्रस्त पुल के समांतर बनेगा नया ब्रिज
कछला के रानेट चौराहे के पास बना पुराना क्षतिग्रस्त हो चुका है। पीडब्ल्यूडी ने हादसे की आशंका को देखते हुए क्षतिग्रस्त पुल पर ट्रैफिक का संचालन बंद कर दिया है। क्षतिग्रस्त पुल के सामांतर टू लेन ओवर ब्रिज बनाया जाएगा।
बरेली को मिलेगा इन पुलों से लाभ
बरेली के ट्रैफिक को बदायूं में बनने वाले पांच पुलों को लाभ मिलेगा। बदायूं होते हुए सहसवान-बिल्सी, शाहबाद-रामपुर और मुरादाबाद जाना आसान हो जाएगा। इससे वाहनों का इंधन बचेगा। समय भी कम लगेगा। जेब खर्च भी घटेगा।
यहां बनेंगे पुल
बिल्सी तहसील में महावा नदी पर सहसवान के बड़ेरिया घाट-जरीफपुर गहरीया मार्ग के 25 करोड़ से बनेगा पुल
बिल्सी के नगला बरन जामनी घाट-लहरा के मध्य गंगा नदी पर 48.80 करोड़ से पुल का निर्माण होगा
शहजाद नगर-रजलामाई मार्ग को जोड़ने के लिए सोत नदी पर 15 करोड़ से ब्रिज का निर्माण किया जाएगा
बिसौली में शाहबाद-कछला रोड के रानेट चौराहे के पास सोत नदी पर ब्रिज के निर्माण पर 14.55 करोड़ खर्च होंगे
बिल्सी के भरकुईया गांव से देहमी मार्ग पर सोत नदी में 15 करोड़ से ओवर ब्रिज के निर्माण किया जाना है
विधायक बिल्सी हरीश शाक्य ने बताया कि काफी समय से पुलों के निर्माण की मांग की जा रही थी। पांच पुल सेतु निगम की कार्ययोजना में शामिल हो गए हैं। पुलों का बजट जल्दी रिलीज कराने के लिए पैरवी शुरू कर दी है। पुलों के बनने के बाद बदायूं के साथ-साथ आसपास के जिलों की कनेक्टिविटी भी सुधर जाएगी।