डेस्क:
भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली। अब भाजपा ने कप्तान रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की मोटापे वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है। बीजेपी के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर फिल्म पुष्पा का एक GIF शेयर किया गया। इसमें एक्टर अल्लू अर्जुन के फेस को रोहित शर्मा के चेहरे से बदल दिया गया। इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘अनफिट समझा क्या? सुपरफिट है मैं!’ भगवा दल के पोस्ट में यह भी लिखा गया, ‘रोहित शर्मा का कांग्रेस को करारा जवाब!’ सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक पोस्ट में रोहित शर्मा के वजन पर टिप्पणी की थी। इसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। उनके इस कमेंट से लाखों क्रिकेट प्रशंसक नाराज हो गए थे। खेल मंत्री मनसुख मांडविया और उनकी अपनी पार्टी सहित विभिन्न वर्गों ने उनकी आलोचना की थी। हालांकि, कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए रोहित शर्मा की सराहना की। उन्होंने टूर्नामेंट में जीत के लिए टीम को बधाई दी।
भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की अगुवाई करते हुए 76 रन की पारी खेली। मोहम्मद ने एक्स पर लिखा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को बधाई!’ उन्होंने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी। श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने अहम पारियां खेलीं, जिससे भारत को जीत मिली! यह एक यादगार जीत है। बता दें कि शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक विवादित पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को मोटा और अप्रभावी कप्तान कहा था। मगर, कुछ समय बाद उन्होंने अपने विवादित पोस्ट को हटा दिया था।