डेस्क:सरकारी तेल कंपनी- भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने अपने ज्वांइट वेंचर के आईपीओ को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह ज्वाइंट वेंचर- महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL) है। इस ज्वाइंट वेंचर में बीपीसीएल के अलावा गेल और आईजीएल शामिल है। बीपीसीएल और गेल की 22.5% जबकि आईजीएल की 50% हिस्सेदारी है। इसके अलावा महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) का 5% स्टेक है।
करीब 1000 करोड़ रुपये के आईपीओ के जरिए महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड शेयर बाजार में एंट्री लेगी। इस संबंध में बीपीसीएल बोर्ड ने सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। बता दें कि महाराष्ट्र नेचुरल गैस एक प्राकृतिक गैस वितरण कंपनी है जो महाराष्ट्र में संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) की आपूर्ति करती है। इसका परिचालन पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और महाराष्ट्र के आसपास के क्षेत्रों पर केंद्रित है। इसका विस्तार नासिक, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और सतारा जैसे आसपास के जिलों तक है।
महाराष्ट्र नेचुरल गैस का लक्ष्य महाराष्ट्र के साथ-साथ अन्य राज्यों में शहरी गैस वितरण के लिए नए लाइसेंस प्राप्त करके विस्तार करना है। वित्त वर्ष 2024 तक कंपनी 246 सीएनजी स्टेशन और 8.58 लाख घरेलू पीएनजी कनेक्शन संचालित करती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था, जिससे एबिटा सालाना 41% की दर से बढ़कर 961.53 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 45% बढ़कर 610 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का कैपिटल एक्सपेंस 562.79 करोड़ रुपये है।
बीते सितंबर तिमाही में बीपीसीएल के नेट प्रॉफिट में 72 प्रतिशत की भारी गिरावट आई। रिफाइनरी और विपणन मार्जिन घटने कंपनी लाभ कम हुआ है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 1.17 लाख करोड़ रुपये के साथ लगभग अपरिवर्तित रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1.16 लाख करोड़ रुपये था।
बीपीसीएल के शेयर की बात करें तो यह 285 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, गेल का शेयर 185 रुपये के स्तर पर है। इसके अलावा इंद्रप्रस्थ गैस के शेयर की कीमत 430 रुपये पर है।